Four Mindsets of people.
क्या आपको पता है बहोत कम लोग अपने जीवन मे massive Action लेते है , और ज्यादा तर लोग average Life जीते है ,
इसी आधार पर लोगो को 4 category मे divide किया है |
उसके पहले मै आपको कुछ सवाल पूछना चाहता हूँ ,
सवाल no. 1 क्या आप सर्वश्रेष्ठ जीवन जी रहे है |
सवाल no. 2 क्या आपके पास वो सबकुछ है जो आप सच मे चाहते है |
सवाल no. 3 क्या आप अपने परिवार को सर्वश्रेष्ठ जीवन जीने का अहसास दे रहे हो |
अगर इन सभी सवालो का जवाब नकारात्मक है , तो आज ही decide करें आप कोनसी category के व्यक्ति बनाना पसंद करोगे ।
So let’s start ….

Mindset No. 1. Loser
यह ऐसे लोग है जो अपने हर काम मे negativity ढूंढते है। Looser लोग कम तकलीफ उठाना चाहते है
वे अपने आसपास क्या चल रहा है उससे उनको कोई लेना देना नहीं रहता
वे कहते है ,
      - मुझे job अच्छा नहीं लगता
      - मेरा boss अच्छा नहीं है ,
      - मै बड़ा आदमी बनाना पसंद करता हूँ पर मेरी family , दोस्त मुझे मदत नहीं करते ।
      - पैसा सबकुछ नहीं रहता , पैसा आदमी को आनंद नहीं देता
Looser लोग हर जगह खामिया ढूंढते रहते है, और वे दूसरे के ऊपर खुदके असफलता का कारण ढूंढते रहते है ।

Mindset No. 2. Comforter
ये लोग जीवन मे easy task पूरे करते है, और कम प्रयासो मे जीवन जीने की आदत डालते है ,वे सिर्फ लक्ष्य को देखते है पर करते कुछ नहीं ।
Comforter लोग 5 kg वजन घटने का प्रयास करते है पर 2 kg कम होने पर संतुष्ट होते है ,
Movie देखना, friends के साथ घूमना यही वे पसंद करते है ।
वे कहते है
-    मै मेरा लक्ष्य प्राप्त करने की कोशिश कर रहा हूँ ।
-    मै मेरा वजन कम करना चाहता हूँ, पर gym जाने के लिए मेरे पास समय नहीं है ।  
-    मै business तो करना चाहता हूँ पर बहुत मुश्किल है ।
-    मै दूसरे के मुक़ाबले बहुत अच्छा हूँ ।
Comforter लोग खुद कों बहुत अच्छे मानते है , पर असल मे वो अच्छे नहीं होते , वे अपने हर एक चीजो को excuse देते है , और वे खुद के पास जो है उसीमे खुश रहेते है ।

Mindset No. 3. Average Mindset People.
ए लोग small success पा कर खुश होते है सिर्फ boss को happy रखना चाहते है
वे hardwork नहीं करते , बस optimum level तक कोशिश करते है ,
इनको पता है,  के किताबें पढ़ना अच्छा है , उनको कोई किताब refer करें तो वे जरूर खरीदते है , या फिर download करते है । पर पुरा पढ़ नई पाते , और ऐसे बहुत से अधूरे किताब छोड़ देते है ।
वे चाहते है , कोई उनको mentoring करें, वे कोई काम कि शुरुवात तो करते है पर काम अधुरा छोड़ देते है , और दूसरे काम मे लग जाते है । और ऐसे ही करते रहते है ।
वे कहते है
    - मैं काम मे बहुत अच्छा हूँ ,
    - मै खुदका target complete करता हूँ ,
    - मै risk नहीं लेना चाहता क्योंकि मुझे बहुत responsibility है ।
    - business करना बहुत मुश्किल है ,
    - मै कुछ करना चाहता हूँ , पर कैसे करें मुझे पता नहीं है ,
Average Mindset People को जानकारी रहती है पर वे action लेने का decision नहीं लेते ।

Mindset No. 4. Unstoppable
यह लोग बहोत ज्यादा जोखिम उठाते है , वे खुद की ज़िम्मेदारी खुद लेते है ,
unstoppable लोग बहुत बार उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करते है । इनको सफल होने का मानो जुनून सवार रहता है । वे खुदकों extra ordinary person मानते है । और वैसा उनके काम मे दिखाता भी है , वे extra mile चीजों को करने की कोशिश करते है , वे daily book reading करते है , वे learning मे ज्यादा focus करते है
वे खुद की ज़िम्मेदारी खुद लेते है 
वे कहते है
-    मेरी हर परिस्थिति का मै खुद जिम्मेदार हूँ ।
-    मुझे जब तक हासिल नहीं होगा , तब तक मै कोशिश करता रहूँगा ,
-    मै खुद को सफल बनाना चाहता हूँ ।
Unstoppable लोग कोई भी एक काम को शुरुवात करें तो रुकते नहीं है । उसे हसील ही करते रहते है,
यह लोग हमेशा दूसरों को सफल बनाने की कोशिश करते रहते है ,
Unstoppable लोग अपनी carrier और profession मे एक छाप छोड़ जाते है।
तो दोस्तो आप कोनसी category मे आना पसंद करोगे
Short मे एक बार देखते है
1.   Loser – जो हर काम मे negativity ढूंढते है और खुद की असफलता का जिम्मेदार किसी और को बनाते है ।
2.   Comforter – ऐसे लोग जो सिर्फ आराम से रहना पसंद करते है , और खुदकों बहुत अच्छा मानते है ।
3.   Average – ये लोग optimum level तक कोशिश करते है , और बिचमे हि छोड़ देते है ।
4.   Unstoppable – ये लोग खुद की ज़िम्मेदारी खुद लेते है और सफल बनने का उनमे मानो जुनून सवार रहता है।

यह summery मैंने 80 % mindset and 10 % skill  by Dev Gadhvi की book से बनाई है
Dev Gadhavi International keynote speaker है
                  - Best-selling Author
- Passionpreneur
- Sales and social media expert,
- Business coach और
- Mentor है । 
वे गुजरात से belong करते है , 
उनकी यह किताब successful बनने की practical आजमाए हुये actions के बारे मे ज्यादा focus करती है । यह किताब पढ़ते वक्त आप कोनसी भी page पर आप inspire होंगे ।
तो आप यह Book जरूर पढ़िएगा , आप  amazon affiliate link को visit करके यह Book खरीद सकते है । 

तो आप कोनसी category मे आना पसंद करोगे ,

और उस category मे आने के लिए आप कोनसी massive action ले रहे हो comment मे जरूर बताए . 
Thank you very much !!